Crime: शराब के नशे में पत्नी बड़े बेटे से कर रही थी विवाद, गुस्साएं पति ने दिया……पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर। (Crime) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पीट-पीटकर बीवी की जान ले ली। यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरदईया का है।
(Crime) जानकारी के मुताबिक आरोपी पति (52) वर्षीय संतोष धनुहार और उसकी पत्नी (47) वर्षीय बुधवारा बाई बीते बुधवार को शराब के नशे में थी। शराब के नशे में ही महिला बड़े बेटे से लगातार विवाद कर रही थी। (Crime) इस बीच पति संतोष ने पत्नी को कई बार समझाने की कोशिश की। लेकिन बुधवारा बाई शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। तब गुस्से में आकर संतोष धनुहार ने पास ही मौजूद लाठी से उसकी पिटाई कर दी।
जिसके बाद मौके पर बुधवारा बाई की मौत हो गई। जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी। जिन्होंने गुरुवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे भेजा तो वहीं अपनी पत्नी की हत्या करने वाले संतोष धनुहार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।