देवाशीष विस्वास@पखांजूर। (Crime) मरोड़ा ग्राम पंचायत वार्ड पंच के पति पर जान लेवा हमला किया गया है। वार्ड पंच के पति पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत मीटिंग के लिए वार्ड पंच पति समरू को घर बुलाने के लिए गया था।
(Crime) उसी दौरान आरोपी ने कई हिस्सों पर चाकू से वार किया। (Crime) वार्ड पंच पति घनश्याम दुग्गा को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया है। यह मामला बांदे थाना क्षेत्र के मरोड़ा पंचायत का है।