गरियाबंद

Crime: अर्धनग्न अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

रवि तिवारी@गरियाबंद।  (Crime) मैनपुर थाना क्षेत्र के धवलपुर में एक अधेड़ की अर्धनग्न अवस्था मे लाश बरामद हुई है। गांव के बाहर मिली अचानक लाश से आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी है। वही पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

(Crime) मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम फिरतु राम यादव है और वह जंगल धवलपुर के नयापारा का रहने वाला था। (Crime) कल उसकी लाश गांव के बाहर एक कच्चे रास्ते के किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। मृतक के शरीर पर चोंट के निशान पाए गए। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा पश्चात पीएम के लिए रवाना किया।

मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि मृतक फिरतु राम 16 जून की शाम को घर से निकला और 17 जून की सुबह गांव से बाहर उसकी लाश बरामद हुई। इससे पहले उसके अपने एक महाप्रसाद ओर पत्नी के लगातार संपर्क में होने की जानकारी सामने आयी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाया जाना और पीएम शार्ट रिपोर्ट में भी यही बात सामने आने से शंका यकीन में बदल रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button