Uncategorized

शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया था प्रदर्शन..अब मांग होगी पूरी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा गया है। स्थानीय लोगों की यह मांग अब जल्दी पूरी होने वाली है। स्थानीय विधायक ने दो माह के अंदर ही दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित करने की बात कही है।

दरअसल अंबिकापुर के गंगापुर में खुले अंग्रेजी शराब दुकान लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, स्थानीय लोगों का आरोप था कि आए दिन शराब के नशे में लोगों के द्वारा वाद विवाद किया जाता था, घरो के सामने शराब की बोतल फोड़ने के साथ आए दिन महिलाओं पर छिटाकासी शराबीयो के द्वारा कों जाती थी, जिससे महिलाओं का घर से निकलना दूरभर हो गया था,वही स्थानीय लोगो की इस समस्या कों लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकत कर समस्या से अवगत कराया था, वही अब लोगो की इस समस्या देखते हुए अंबिकापुर विधायक ने समस्या का समाधान करते हुए शराब दुकान कों हटाने और दूसरे जगह संचालित करने के निर्देश दिए है,जिसके लिए जगह का चयन किया जा चूका है, और आने वाले दो माह में गंगापुर से शराब दुकान कों हटा दिया जायेगा, जिससे स्थानीय लोगो कों हो रही समस्याओं से निजात मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button