छत्तीसगढ़

दो साल से नाम बदलकर ठिकाने बदल रहा था डायरेक्टर, अब पुलिस गिरफ्त में आरोपी, FIR दर्ज होने के बाद से चल रहा था फरार

रायपुर। पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराध दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। और नाम बदलकर दूसरे राज्य में रहता था। बता दे कि रवि दुबे श्री गणपति फाइनेंस कंपनी/आरएसडी अल्फा फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है।

जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए शिकायत में बताया कि बिजनेस के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। उसकी दोस्ती कंपनी के कर्मचारी से हुई। फिर प्रार्थी को लेकर कर्मचारी रवि दुबे के पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित कार्यालय में पहुंचा। रवि दुबे ने अलग-अलग दस्तावेजों की जांच के बाद पांच करोड़ रुपये लोन दिलाने का आश्वासन दिया।

दस्तावेज जमाकर रवि ने अनुबंध कराया। रवि ने लोन दिलाने की प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में तीन लाख रुपये की मांग की, जिसे गणपति फाइनेंस कंपनी के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया गया। अनुबंध के मुताबिक 25 दिनों के भीतर लोन नहीं मिलने पर उन्होंने रवि से संपर्क करने पर बहानेबाजी करने लगा। कुछ दिनों बाद रवि ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। कुछ दिन बात पता चला कि किराए की रकम नहीं देने के कारण कार्यालय बंद कर दिया गया है। इसके बाद से वह फरार हैं। पीड़ित ने 25 हजार रुपए कंपनी के फाइनेंसर को कानपुर से रायपुर आने-जाने और रहने के खर्च के रूप में दिए थे। 17 जनवरी 2022 को किए गए अनुबंध में 15 फरवरी 2022 तक लोन की रकम देने का आश्वासन रवि दुबे ने दिया था। अनुबंध में यह भी उल्लेख किया गया था कि लोन की रकम 25 दिनों के भीतर नहीं मिलने पर प्रोसेसिंग शुल्क तुरंत वापस कर दी जाएगी। समय बीतने के बाद भी रवि ने राशि नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button