Chhattisgarh: सीडी कांड में पूर्व मंत्री करेंगे जल्द बड़ा खुलासा, कहा- इंतजार करिए….एक हफ्ते और होगा….

रायपुर। सीडी कांड में पीड़ित रहे पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजेश मूणत सीडी कांड को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने अपने बयान में अपने पास एक वीडियो होने का जिक्र किया। जिसमें उनके समर्थकों ने क्या कहा इसको लेकर खुलासा होगा। उन्होंने कहा है कि इंतजार कीजिए… बस सप्ताह भर के अंदर ही होगा बड़ा खुलासा।
भाजपा शासनकाल में गरमाया था सीडी कांड
27 अक्टूबर 2017 को कथित अश्लील सीडी का मामला सामने आया था, जिसके बाद राजनीति गरमा गई थी। छत्तीगसढ़ में भाजपा सरकार के एक कद्दावर मंत्री की कथित अश्लील सीडी सामने आई थी। तब भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच का ऐलान किया था। इसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी।
सीडी कांड में वर्तमान मुख्यमंत्री और तब पीसीसी अध्यक्ष रहे भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी। सीडी कांड में जब विवाद बढ़ा तो तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जमानत न लेकर जेल जाने का फैसला किया था।
जांच के दौरान सीडी कांड के एक आरोपित रिंकू खनूजा की आत्महत्या के बाद सीबीआई ने जांच की रफ्तार सुस्त कर दी थी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सीडी कांड को लेकर एसआईअी का गठन किया गया था। इसमें भाजपा नेता कैलाश मुरारका सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था।