पीएम हाउस में बड़ी बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अजित डोभाल मौजूद

नई दिल्ली। बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बड़ी बैठक चल रही है. सामने आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल इस बैठक में मौजूद हैं. इस मीटिंग में किस बारे में बात हो रही है, ये सामने नहीं आया है, लेकिन आसार हैं कि बैठक में बांग्लादेश के मौजूदा हालात और पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण देने पर बात चल रही है. यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे. सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां अहम भूमिका निभाई हैं.
शेख हसीना के भारत आने से पहले हुई थी बड़ी बैठक…
शेख हसीना इस वक्त भारत में मौजूद हैं. उनका विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा हुआ है. यहां उनसे NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की. दोनों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे बात हुई है. पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने शेख हसीना से मुलाकात की है. अब यह भी सामने आया है कि शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, एनएसए आदि शामिल हुए थे.
सामने आया है कि शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय, एनएसए, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां अहम भूमिका निभाई हैं. सोमवार को दोपहर 12 बजे अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख, रॉ चीफ, वायुसेना प्रमुख और अन्य एजेंसियों के प्रमुखों के बीच एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में ही शेख हसीना के बांग्लादेश से Exit Plan की रणनीति बनी. इसके बाद ही वह बांग्लादेश से इस्तीफा देकर भारत आई.