
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली जिले के रायपुर रोड स्थित प्राईवेट एके मल्टी हॉस्पिटैलिटी हॉस्पिटल में इलाज कर रहा था. सूचना पर बेमेतरा पुलिस रायपुर रोड स्थित प्राईवेट अस्पताल पहुंची. जहां इलाज करा रहेइ इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है….
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिला के अंतागढ़ चौकी मेडिकल ऑफिसर और उसके एक साथी ने इनामी नक्सली को बेमेतरा के एके हॉस्पिटल में 7 जून को पेट दर्द के इलाज के लिए भर्ती कराया था.सरकारी डॉक्टर स्वयं के वाहन से नक्सली को बेमेतरा लेकर आया था. जहां डोमार सिंह ग्राम सलधा के नाम से नक्सली इलाज करा रहा था.इसकी सूचना बेमेतरा पुलिस को मिली.जहां धर्मेद्र सिंह छवई एसपी बेमेतरा पूरी टीम के साथ रायपुर रोड स्थित निजी अस्पताल पहुँची. जहां नक्सली को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
वही प्राईवेट अस्पताल को संदिग्ध पाए जाने पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्राईवेट अस्पताल एके मल्टी हॉस्पिटैलिटी हॉस्पिटल को सील किया गया है.साथ ही अस्पताल के डायरेक्टर को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बेमेतरा एसपी धर्मेद्र सिंह छवई ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 5 लाख का इनामी नक्सली है, जो नारायणपुर इलाके का है और कांकेर क्षेत्र में सक्रिय था.अभी पूछताछ जारी है. पूछताछ पूरी होने के बाद पूरी जानकारी मीडिया के साथ साझा करने की बात कही है.
बहरहाल गिरफ्तार नक्सली के नाम का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार नक्सली कोयलीबेड़ा दलम नक्सली ग्रुप का एलओएस कमांडर बताया जा रहा है.जो पेट दर्द के इलाज कराने बेमेतरा के निजी अस्पताल में भर्ती था.