Bilaspur: असमंजस की स्थिति, क्या नए जिले में शामिल होगे 19 गांव…या रहेगा यथावत….पढ़िए

बिलासपुर। (Bilaspur) जिले से अलग होकर नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरबा जिले के सरहदी पसान क्षेत्र को शामिल करने की अटकलों पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनने लगी है।
(Bilaspur) जबकि 10 फरवरी 2020 को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गठन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पसान और कोरबा के 19 गांवों को नये जिले में शामिल किये जाने का ऐलान किया था।
(Bilaspur) कोरबा जिले के पोंड़ी उपरोड़ा के एसडीएम संजय मरकाम ने कलेक्टर कोरबा को दिये अपने प्रतिवेदन में कहा है कि पसान राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 19 ग्राम पंचायतो में इस सम्बंध में पिछले दिनों ग्राम सभाओं का आयोजन कराया गया था.
इन सभाओं के माध्यम से गौरेला पेंड्रा मरवाही में शामिल होने या नही होने के सम्बंध में ग्रामीणों से अभिमत मांगा गया था.
इस बैठक के पश्चात अलग-अलग ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव प्रशासन को हासिल हुआ था. जिसके तहत 8 पंचायतो ने नवगठित जिले में शामिल होने जबकि शेष 11 ने इसके विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया.
इस निर्णय के बाद पोंड़ीउपरोड़ा खंड के एसडीएम संजय मरकाम ने बहुमत के आधार पर पसान राजस्व क्षेत्र को नए जिले में शामिल नही करने का प्रतिवेदन शासन को प्रेषित किया है. इस प्रतिवेदन के बाद सम्भवतः कोरबा जिले की सीमाई स्थिति फिलहाल यथावत रहेगी.