दस महीने पहले हुई थी शादी…नाराज पत्नी ने चाकू से पति को मार डाला…

कोटा

पारिवारिक झगड़े में पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया. खून से लथपथ हालत में पति को एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत गई. युवक की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी. युवक के परिजनों ने महिला और उसके मायके वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की है.मामला कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके का है.

मृतक युवक के भाई शानू ने बताया कि शादी के बाद से ही शाहरुख अपनी ससुराल में रह रहा था. उसका दो महीने का बेटा है. उसकी पत्नी और सास नजमुन उसे घर पर नहीं आने देती थी. 8 नवंबर की शाम करीब 7 बजे शाहरुख घर पर आया. चेहरे से वह काफी उदास लग रहा था. उसने कहा कि दोपहर 4 बजे के करीब उसकी पत्नी नाजमीन और सास ने मिलकर पेट पर चाकू से हमला कर दिया. हॉस्पिटल ले जाने की बजाय पेट पर पट्टी बांध दी.इसके बाद परिजन शाहरुख को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए और भर्ती कराया. शाहरुख का तभी से इलाज चल रहा था, ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन देर रात साढ़े 10 बजे उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक के परिजनों ने पत्नी और सास के खिलाफ शिकायत की है.

Exit mobile version