देश - विदेश

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट….पीठ पर गहरे जख्म, पैर में गंभीर चोट…जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

नई दिल्ली। ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में गाड़ी पूरी तरह जल गई। इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनकी पीठ पर गहरे जख्म आ गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं. डॉक्टर उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कह रहे हैपुलिस का कहना है कि ऋषभ की हालत खतरे से बाहर है. कुछ चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.

डॉक्टर ने बताया है कि पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म हैं. फिलहाल, उनकी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया है.

Related Articles

Back to top button