खेलदेश - विदेश

128 साल बाद ओलंपिक में हो सकती है क्रिकेट की वापसी, आईसीसी ने दी जानकारी

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी ख़बर है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है.आईसीसी ने इसे लेकर जानकारी दी है.

आईसीसी के बयान के मुताबिक़, लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के आयोजकों ने खेल की श्रेणी में क्रिकेट को शामिल करने का सुझाव दिया है.

आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, “हमें खुशी है कि लॉस एंजिल्स 2028 के आयोजकों ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफ़ारिश की है.”

आईसीसी ने बताया है कि दो साल तक उसने एलए-28 के आयोजकों के साथ मिलकर इसके लिए काम किया और अब जा कर आयोजकों ने जिन खेलों को ओलंपिक में शामिल करने के सुझाव की सूची जारी की है उसमें क्रिकेट का नाम है.

क्रिकेट के अलावा इस सूची में फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल का भी नाम है जिसे ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि इस सिफ़ारिश पर आखिरी मुहर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी लगाएगी. जिसका फ़ैसला भारत में चल रहे पुरुष क्रिकेट विश्वकप मुकाबले के दौरान अगले हफ़्ते तक लिया जाएगा.

इससे पहले महज एक बार ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया है. ओलंपिक 1900 में क्रिकेट खेला गया था.

माना जा रहा है कि ओलिंपिक में स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी.

Related Articles

Back to top button