सिसकोल कंपनी में क्रेन हादसा, मजदूर की मौके पर मौत

भिलाई। भिलाई के हथखोज औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिसकोल कंपनी के प्लांट में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। क्रेन ऑपरेट करते समय लोहे का भारी प्लेट स्लिप होकर मजदूर के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय लेखूराम कौशल के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लेखूराम सुबह अपनी नियमित ड्यूटी पर कार्यरत था। वह ओवरहेड क्रेन से भारी लोहे के प्लेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर रहा था। बताया गया कि क्रेन वह खुद ऑपरेट कर रहा था। इसी दौरान अचानक प्लेट का संतुलन बिगड़ा और प्लेट सीधे उसके ऊपर गिर गए। प्लेट के भारी वजन के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही भिलाई-3 थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी या तकनीकी खामी इस हादसे का कारण हो सकती है। प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।



