
बीपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। महिला संबंधी अपराधों के दो अलग-अलग मामले में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने पहले मामले में पेंड्रा थाना क्षेत्र में घर से नाराज होकर नाबालिक लड़की कहीं बाहर चली गई थी जिसे पुलिस ने धमतरी से बरामद कर लिया है तो वहीं दूसरे मामले में गौरेला थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करने वाले आरोपी प्रहलाद यादव के कब्जे से रायपुर में नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.. फिलहाल नाबालिगों को परिजनों को पुलिस ने सौंपा है और आरोपी को जेल भेज दिया है।