रायपुरछत्तीसगढ़

Covid-19: 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, छत्तीसगढ़ के बच्चों ने टीका को बताया कोविड से सुरक्षा का उपाय

रायपुर। कई महीनों तक चली चर्चा के बाद आख़िरकार आज 3 जनवरी 2022 से भारत में 15 से 18 साल की आयु के किशोरों को कोविड-19 का टीका लगना शुरू हो गया है.

ये बात इसलिए भी ख़ास मायने रखती है क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है और दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले पाया गया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में तेज़ी से फैल रहा है.

इस नए वैरिएंट से निपटने के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण अभियान को और सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं.

15 से 18 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत के एक सप्ताह बाद, 10 जनवरी, 2022 से स्वास्थ्य कर्मी, फ़्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को तीसरी डोज़ लगने की शुरुआत होगी.

छत्तीसगढ़ में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण केंद्र तैयार हो चुके हैं. छात्रों में उत्साह है.

रायपुर के कालीबाड़ी और मायाराम सुरजन विश्वविद्यालयों की तस्वीरें आई सामने

राजधानी रायपुर में स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. कालीबाड़ी चौक स्थित जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और चौबे कॉलोनी स्थित मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से तस्वीरें सामने आई है. जहां छात्रों ने कोविड वैक्सीन लगवाया है.

बच्चों को आईडी कार्ड और आधार मान्य है. आज छात्रों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह का माहौल दिखा. एक-एक करके छात्रों ने कोविड वैक्सीन लगवाएं. फिर उन्हें 30 मिनट के लिए आब्जर्वेशन में रखा गया. अब 28 दिन बाद छात्रों को दूसरी डोज लगेगी.

अंबिकापुर में 37 टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन

सरगुजा जिले में भी 15 से 18 वर्ष तक के बच्चो को कोविड का टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष तैयारियां की गई थी। वर्तमान में बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले में कुल 37 टिकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन 37 केंद्रों में टीकाकरण के पहले दिन बच्चो को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान बच्चों की विशेष निगरानी के लिए चिकित्सक मौजूद रहे। अंबिकापुर में 52 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.

Ambikapur
Ambikapur

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया साधुवाद

कोविड 19 का टीका लगने के बाद खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय शिवसिंह वर्मा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की 12 वीं की छात्रा कुमारी जया सोनी कहती हैं कि स्कूल से घर जाते वक्त वे टीकाकरण केंद्र देखकर अक्सर सोचा करती थीं, कि उनकी टीका लगाने की बारी कब आएगी? आखिर आज वह दिन आ ही गया। वे सुबह से स्कूल आने को बेताब थीं, आज टीका जो लगना था। टीका लगने के बाद वे इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का साधुवाद भी कीं। वहीं इसी स्कूल की कुमारी हर्षिता पटेल बताती हैं कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह का कोई साईड इफेक्ट नहीं हुआ।

माता-पिता का टीकाकरण होने के बाद वे भी टीका लगाने की बारी का इंतजार कर रही थीं।  टीका लगने के बाद उत्साहित होकर वे अपनी सहेलियों और अन्य दोस्तों को भी कोविड टीका लगाने की अपील की। हर्षिता का कहना है कि कोविड से बचाव का यह उपाय है।

इसलिए सभी को टीका अवश्य लगाना चाहिए। डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की श्रेया सूद, कुरूद के हाईस्कूल कन्हारपुरी के छात्र अजय मेश्राम सहित हाईस्कूल भोथापारा नगरी, जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद, सेंट जेवियर्स स्कूल धमतरी इत्यादि के बच्चे भी कोविड 19 का टीका लगाकर काफी उत्साहित नजर आए। साथ ही अन्य बच्चों को भी कोविड 19 का टीका अनिवार्य रूप से लगाने प्रेरित भी किया।

राजनांदगांव में 15 प्लस के बच्चों का वैक्सीनेशन

आज 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका लगाया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शहर के विभिन्न चयनित स्थानों में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. सभी ब्लॉकों में अलग-अलग टीम बनाकर 15 प्लस के बच्चों को स्कूलों के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लगी हुई है. बच्चों को केवल को-वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे देखते हुए युद्ध स्तर पर प्रयास किए गए हैं.

भारत बायोटेक की “कोवैक्सीन” टीके की लगाई गई डोज

5 से 18 साल तक के आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए केवल भारत बायोटेक की “कोवैक्सीन” टीके की डोज़ लगाई गई.

टीकाकरण बुक करने के लिए 15 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को Co-WIN की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. जिन लोगों का जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है वो इस टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकेंगे. टीकाकरण के इच्छुक लोग या तो Co-WIN की वेबसाइट पर एक नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या पहले से ही बने हुए अकाउंट का इस्तेमाल करके इस टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button