Covid-19: देश में जारी है कोरोना का Super Speed, बीते 24 घंटे में मिले 2.71 लाख से अधिक केस, 314 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटे में 2,71,202 नए केस सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 3,71,22,164 हो गई है। ओमिक्रॉन के 7,743 नए केस सामने आए हैं। पहले दिन की तुलना में 1,702 नए केस अधिक आए हैं। शनिवार से 28.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 15,50,377 हो गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे अधिक है। जबकि 314 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 4.18 प्रतिशत शामिल है।
विशेषज्ञों ने कहा कि प्रत्येक नमूने की जीनोम सिक्वेसिंग करना संभव नहीं है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि तीसरी लहर पर ओमिक्रॉन का असर देखा जा रहा है।
Omicron खतरे के बीच अच्छी खबर, AIIMS में सबसे पहले आई ऐसी RTPCR टेस्ट, जो लगाएगी ओमिक्रॉन का पता
पिछले 24 घंटे में देश में 16 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 16 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. उधर, देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का रविवार को एक साल पूरा हो गया. देश में अ्ब तक 156.76 करोड़ टीका लगाया जा चुका है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 94.51 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को लेकर देश में अब तक 3,50,85,721 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
CG : बीते 24 घंटे में मिले 5525 नए केस, 8 मरीजों की मौत, जानिए जिलेवार आंकड़े
महाराष्ट्र में 42,462 नए केस
महाराष्ट्र देश में सबसे संक्रमित राज्य है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,462 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 23 लोगों की मौत इस दौरान हुई है. इतना ही नहीं राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 2.6 लाख हो गए हैं. इतना ही नहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में 81 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के 125 केस पिछले 24 घंटे में मिले. यहां अब तक 1730 केस मिल चुके हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 81 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. यहां अब तक 1312 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हैं. इसके अलावा 126 जवानों की जान जा चुकी है.