बिलासपुर

Covid-19: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम कोरोना संक्रमित, हल्के लक्षण दिखने के बाद कराया था RTPCR, हुए होम आइसोलेट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण की जद में नेता, अधिकारी भी आ रहे हैं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। कई दिनों से सर्दी, खांसी के लक्षण दिखने के बाद रामविचार नेताम ने RTPCR कोरोना टेस्ट कराया था। जिसके बाद उनकी कोरोना रिर्पोट पॉज़िटिव आई है। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद से नेताम होम क्वारन्टीन हो गए है। और अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

Corona की बेकाबू रफ्तार, भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित, पति-पत्नी ने 3 दिन पहले लगवाई थी बूस्टर डोज, पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव

भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन कोरोना पॉजिटिव

शहर के वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सर्दी-खांसी के लक्षण के चलते उन्होंने अपना कोविड जांच करवाया था। जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई है। इससे पहले 10 जनवरी को पति-पत्नी ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई थी। हालांकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

साइंस कॉलेज के 14 प्रोफेसर समेत 20 स्टाफ संक्रमित

बुधवार को आई रिपोर्ट में साइंस कॉलेज के 14 प्रोफेसर समेत यहां के 20 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सीआईएसएफ तीसरी बटालियन एवं सीआईएसएफ आरटीसी से 11 जवान संक्रमित मिले हैं। बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भी 5 छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button