मुंबई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। उन्होंने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मेरी Covid-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मंत्री ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना Covid परीक्षण करवाएं और कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करें। पवार महाराष्ट्र के नासिक जिले के डिंडोरी से लोकसभा सदस्य हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण मुंबई से लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत, महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और विधायक विद्या ठाकुर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य में 10 मंत्रियों और 20 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Chhattisgarh: एक माह में प्रदेश ने केन्द्रीय पूल में जमा कराया 5.12 लाख मीट्रिक टन चावल
मुंबई में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे के भीतर देश की आर्थिक राजधानी में 15166 कोविड केस सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं. अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान मायानगरी में एक दिन के भीतर 11206 मामले निकले थे. वहीं, राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के भी 653 मरीज सामने आ चुके हैं.
ओमिक्रॉन के 144 नए मरीजों की पुष्टि
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो बुधवार को 144 नए मरीजों की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या मुंबई में 100, नागपुर में 11, थाणे और पुणे नगर निगम एरिया में 7, पीसीएमसी में 6 दर्ज की गई. इसके अलावा कोल्हापुर में 5, अमरावती, उल्हासनगर, भिवंडी निजामपुर में क्रमश: 2-2 और पनवेल और उस्मानाबाद में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 797 तक पहुंच चुकी है.