छत्तीसगढ़

Covid-19: मंत्री रुद्र गुरु कोरोना पॉजिटिव, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा भी संक्रमित

रायपुर। बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इधर मंत्री रुद्र गुरु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. मंत्री रुद्र गुरु ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखते हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं.

Covid-19: दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, कहा- लॉकडाउन लगाने की फ़िलहाल कोई योजना नहीं, मास्क लगाकर ही घरों से निकले बाहर

जबकि विधायक प्रमोद शर्मा को राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

वहीं श्रीचंद सुंदरानी की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी. कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया था. एक दिन पहले ही उन्होंने RT PCR टेस्ट कराया और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Related Articles

Back to top button