बिलासपुर

Covid-19: जिला न्यायालय में कोरोना की एंट्री, स्थायी लोक अदालत के सभापति संक्रमित, होम आइसोलेट

बिलासपुर। शहर के जिला न्यायालय में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। स्थायी लोक अदालत के सभापति एसएन सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभापति ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। अब स्थाई लोक अदालत के सदस्य सुरेश गौतम मामलों की सुनवाई करेंगे।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 2400 केस सामने आए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी में 791 केस मिल हैं। 1 मरीज की मौत भी हुई है।  इधर प्रदेश के डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। एम्स के 3 सीनियर डॉक्टर समेत 33 इंटर्न डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखे हैं। जिसके बाद उन्हें हॉस्टल के अंदर क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं राजनांदगांव शासकीय मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही इलाज कराने वाले 2 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

Covid-19: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 214 दिनों बाद 1 लाख से अधिक केस, इधर ओमिक्रॉन मरीजो की संख्या 3 हजार के पार

कई जिलों में धारा 144 लागू

मामले बढ़ने के साथ प्रदेश में सख्तियां फिर वापस लौट आई है। कई जिलों में धारा 144 लागू हो चुकी है। रायपुर में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने 4% से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में स्कूल, कॉलेज, धार्मिक-सामाजिक आयोजन, रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं।

बिलासपुर में मिला ओमिक्रॉन का पहला मरीज

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई। बिलासपुर जिले में पहला मरीज मिला है। उक्त व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात से छत्तीसगढ़ लौटा है। उक्त व्यक्ति का सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच के लिए ओडिशा भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के मरीज को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button