देश - विदेश

Covid-19: देश में आज भी बढ़े कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 2.68 लाख संक्रमित केस, जानिए किन राज्यों में मिला सबसे अधिक केस

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं। जो कल की तुलना में 1.8 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही कोरोना के कुल केस 3,68,50,962 पर पहुंच गया है। इसमें 6,041 मामले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं। देश भर में कुल  3,49,47,390 ठीक हो चुके हैं।  पिछले 24 घंटों में कुल 1,22,684 मरीज ठीक हुए। अब रिकवरी रेट 94.83 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 16.66 प्रतिशत है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.84 प्रतिशत थी।

सभी राज्यों में, महाराष्ट्र में 43,211 मामलों में सबसे अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कर्नाटक में 28,723 मामले, दिल्ली में 24,383 मामले, तमिलनाडु में 23,459 मामले और पश्चिम बंगाल में 22,645 मामले दर्ज किए गए।

Raipur: तो इस वजह से जारी हुआ 121 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, जानिए

52.97% नए मामले इन पांच राज्यों से आए सामने

कोरोना के कुल नए केसों में 52.97% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. नए मामलों में 16.07% अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 402 मरीजों की मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है. देश में कोरोना से मरीजों के ठीक होने की दर 94.83 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 1,22,684 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,49,47,390 हो गई है.

Related Articles

Back to top button