बीजापुर

Covid-19: भोपालपट्टनम में कोरोना ब्लास्ट, 7 घंटे के भीतर मिले 18 संक्रमित, CRPF कैंप में मिले 16 पॉजिटिव

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। भोपालपट्टनम में आज कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सात घंटे के भीतर 18 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। । कोंगुपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक ही दिन में 16 कोरोना मरीज मिले हैं। सुबह भोपालपटनम में एक व रामपुरम कैप्म में एक मरीज मिले थे । इससे पहले दो ,कल दो व आज एंटीजन टेस्ट में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

कुल मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। बढ़ते आंकड़ों  को देखकर स्वस्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button