बीजापुर
Covid-19: भोपालपट्टनम में कोरोना ब्लास्ट, 7 घंटे के भीतर मिले 18 संक्रमित, CRPF कैंप में मिले 16 पॉजिटिव
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। भोपालपट्टनम में आज कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सात घंटे के भीतर 18 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। । कोंगुपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक ही दिन में 16 कोरोना मरीज मिले हैं। सुबह भोपालपटनम में एक व रामपुरम कैप्म में एक मरीज मिले थे । इससे पहले दो ,कल दो व आज एंटीजन टेस्ट में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
कुल मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। बढ़ते आंकड़ों को देखकर स्वस्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है।