Covid-19: शिक्षक-छात्रों समेत 32 लोग संक्रमित, यहां के स्कूल में फूटा कोरोना बम, सभी होम आइसोलेट, स्कूल तीन दिन के लिए बंद

मुंगेली। जिले के शासकीय हाई स्कूल पथरिया में शिक्षक और छात्रों समेत 32 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी का घर में ही इलाज चल रहा है। संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिले के मुंगेली व लोरमी विकासखण्ड में सभी स्कूल 2 फरवरी तक बन्द हैं। हालांकि इस दौरान पथरिया विकासखण्ड के स्कूलों को खोले रखना भारी पड़ गया है।

Mahasamund: रात्रि कालीन कमांडो सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट, बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कर्मचारियों ने बंद किया काम, कहा- जब तक गिरफ्तारी नहीं, तब तक काम नहीं

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 2373 नए मरीज सामने आए  है। वहीं 1744  मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें  अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 10  मरीजों  की जान चली गई  है।

Exit mobile version