छत्तीसगढ़

Covid-19: राजधानी में डीएसपी सहित 17 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, इधर 2 जिलों में बंद हुए स्कूल…कोरोना ने बढ़ाई चिंता

रायपुर। राजधानी में 17 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 1 डीएसपी, 1 एएसआई, 4 सब इंस्पेक्टर और 11 कांस्टेबल शामिल हैं। यह सभी SP ऑफिस, मौदहापारा, डीडी नगर थाना, कोतवाली थाना, ट्रैफिक और पुलिस लाइन में तैनात थे।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। 13 से 19 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने सभी हॉस्टल भी बंद करने का आदेश जारी किया। वहीं जशपुर के पत्थलगांव में अब दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी। हालांकि जरूरी सेवाओं को इसमें छूट दी गई है।

UP Election: सपा और रालोद ने मिलकर जारी की पहली सूची, पश्चिमी यूपी से 29 उम्मीदवारों की सूची 19 सहयोगी रालोद से….देखिए लिस्ट

धमतरी में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन को तत्काल प्रभाव से किया गया बंद

जिले में कोरोना वायरस (कोविड 19) एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर पी.एस.एल्मा सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उक्त आदेश प्रसारित किया है। बताया गया है कि इस दौरान गर्भवती माताओं और तीन से छः साल तक की उम्र के बच्चों को गरम पका भोजन तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में निर्धारित मीनू अनुसार हितग्राहियों को थाली/टिफिन के जरिए गरम पौष्टिक भोजन घर-घर में प्रदाय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button