देश - विदेश
Covaxin को मंजूरी, 2 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, क्लीनिकल ट्रायल्स में 78 प्रतिशत असरदार

नई दिल्ली। अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को Covaxin लगाने की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है. वह भारतीय कोरोना टीका है. कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी.
CM हाउस के बाहर युवक ने खाया जहर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, इस बात से था परेशान
जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएगी. बताया गया है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह Covaxin की दो टीके लगेंगे. अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.