छत्तीसगढ़बेमेतरा

दोहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा, पैसों के लेनदेन को लेकर बुजुर्ग दंपति को उतारा था मौत के घाट

 

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा।   जिले के बेरला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सिलघट  में 20 अप्रैल 2023 को गांव के बाहर फार्म हाउस में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की पैसे की बात को लेकर गांव के ही व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई थी।

बुजुर्ग दंपत्ति ब्याज में पैसे देने का काम करते थे। इसी दौरान आरोपी कन्हैया मरकाम ने भी उनसे ब्याज में पैसे ले रखा था। बार-बार पैसे मांगने की बात से वह नाराज होकर धारदार हथियार से पहले बुजुर्ग की हत्या की। हत्या को उसकी पत्नी ने देख लिया इसके बाद उन्होंने उसकी पत्नी की भी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।

पुलिस के द्वारा आरोपी को तुरंत पड़कर जेल दाखिल किया गया। तब पक्ष विवेचना कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में चालान पेश किया गया था। न्यायालय में प्रकरण पेश होने के  एक माह के भीतर आरोप सिद्ध होने पर जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा के द्वारा आरोपी कन्हैया मरकाम को आजीवन कारावास के साथ ही  अर्थदंड से दंडित किए हैं

Related Articles

Back to top button