लोरमी में तेंदुआ पदचिन्ह दिखने से ग्रामीण दहशत में, वन विभाग ने जंगलों में शुरु की जांच

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी क्षेत्र में तेंदुए के दिखने का मामला सामने आया है। तेंदुए की उपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने पदचिन्ह देखे जाने का दावा किया है। इसके बाद से वन विभाग की टीम इलाके में तेंदुए की तलाश में जुट गई है।
सूचना के अनुसार, लोरमी के तुलसाघाट स्थित नर्सरी के पास तड़के सुबह 4 से 6 बजे के बीच एक किसान ने तेंदुआ देखा। जब किसान ने लाइट की रोशनी दिखाई, तो तेंदुआ मौके से भाग गया। तेंदुए के देखे जाने के बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। वन विभाग के चौकीदार और फारेस्ट गार्ड को तुरंत सूचना दी गई। एक युवक ने भी दावा किया कि उसने नर्सरी की बाउंड्री से तेंदुए को छलांग लगाते हुए देखा था।
ग्रामीणों को किया गया आगाह
ग्रामीणों ने तेंदुए के देखे जाने की जानकारी आसपास के लोगों को दी है और अब सभी लोग सतर्क हो गए हैं। वन विभाग के कर्मचारी लगातार तेंदुए पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों को सावधान कर रहे हैं।
पदचिन्ह के बारे में अभी तक नहीं मिली पुष्टि
वन विभाग के एसडीओ दशांश सूर्यवंशी ने कहा कि यह संभव है कि तेंदुआ तुलसाघाट नर्सरी में आया हो, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि अब तक तेंदुए के कोई ठोस निशान या पदचिन्ह नहीं मिले हैं, लेकिन वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।