छत्तीसगढ़रायपुर

आईएएस समीर विश्नोई समेत चार कारोबारियों की ईडी रिमांड कोर्ट ने बढ़ाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई सूर्यकांत तिवारी समेत चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. इस केस में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई समेत चार काराबोरियों की ईडी रिमांड कोर्ट ने एक दिन के लिए बढ़ा दी है. 

जानकारी के मुताबिक

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे आरोपियों में निलंबित आईएएस और कारोबारियों की जमानत और रिमांड पर गुरुवार को चतुर्थ अपर न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मौके पर कारोबारियों के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि “सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में दर्ज केस पर कर्नाटक हाईकोर्ट से स्टे है. इसी आधार पर सूर्यकांत और दूसरे व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया. जब मुख्य अपराध की जांच पर ही स्टे है तो ED के आरोपों पर कार्रवाई कैसे हो सकती है. इसलिए जब तक उस केस का फैसला नहीं आ जाता गिरफ्तार कारोबारियों को या तो अंतरिम जमानत दे दें या फिर हाउस अरेस्ट में रखें. कोर्ट ने यह तर्क नहीं माना. लेकिन ED को इस संबंध में अपना जवाब पेश करने को कहा. ED ने इसके लिए समय मांगा है.


सूर्यकांत के वकील ने ईडी के आवेदन का किया विरोध: वहीं सूर्यकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी ने ईडी की ओर से रिमांड मांगे जाने का विरोध किया. उन्होंने स्टे का हवाला देते हुए कहा कि “यहां चल रहे मामले की जांच भी स्थगित रखनी चाहिए”. उन्होंने ईडी के उस आवेदन का भी विरोध किया जिसमें ईडी की ओर सूर्यकांत की दो दिन की और कस्टोडियल रिमांड मांगी गई. हालांकि बहस सुनने के बाद जज ने दो दिन की रिमांड का आवेदन खारिज करते हुए एक दिन की रिमांड ईडी को सौंपा है. जबकि तीन अन्य की ज्यूडिशियल रिमांड एक दिन और बढ़ा दी गई है.

Related Articles

Back to top button