गरियाबंद। गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने गए कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। घटना 24 अप्रैल 2025 की है, जब आदेशिका वाहक रामराव सोलंके माहुलपारा गांव पहुंचे थे।
कब्जा दिलाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए रामराव पर लात, घूंसे और लाठी से हमला कर दिया। उन्होंने उनके बैग से दस्तावेज़ भी छीनने और फाड़ने की कोशिश की। रामराव को कई जगह चोटें आईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।