
चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले में बिन मौसम बरसात से सक्ती जिले के किसान बेहद खुश है. सक्ती जिला में मालखरौदा,जैजैपुर के साथ-साथ पूरे जिले के किसान अधिकतर धान की फसल लगाते हैं, चाहे वह खरीफ हो या फिर रवि फसल.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व भीषण गर्मी के कारण नदी,नाले सुख गए थे। बोरवेल्स का जल स्तर काफी नीचे चला गया था.ऐसे में किसान जो है जिला प्रशासन से बार-बार नहर में पानी छोड़ने को लेकर गुहार लगा रहे थे.समय पर किसानों को पानी नहीं मिलने के कारण फसल को मरते देख कई किसानों ने धान की फसल को मवेशियों के हवाले भी कर दिया था। जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा ने भी प्रशासन से कहा था कि नहर के माध्यम से किसानों को समय पर पानी नहीं मिलता है तो हम बहुत जल्द जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन करेंगे।
अब ऐसे में समय पर किसानों को नहरों से पानी कम और बिन मौसम बरसात से ज्यादा मिल जाना सक्ती के किसानों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रहा है।