Raipur: विरोध…विरोध….किसानों का देशव्यापी चक्का जाम, 30 से अधिक संगठन होंगे सड़कों पर

रायपुर। (Raipur) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मोदी सरकार द्वारा बनाये गए कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ कल 5 नवम्बर को पूरे देश के किसान चक्का जाम करेंगे। (Raipur) पंजाब, हरियाणा के किसान संगठनों के इस आह्वान के साथ जुड़ जाने से आंदोलनरत किसान संगठनों की संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो गई है।

(Raipur)  छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के घटक संगठनों के साथ ही दूसरे अन्य किसान संगठनों के इस आंदोलन में शामिल हो जाने से कल 30 से ज्यादा संगठन सड़कों पर होंगे।

Ambikapur: फेसबुक पर दोस्ती…फिर प्यार… घूमाने के बहाने दोस्तों के साथ मिलकर लूटी युवती की अस्मत, पढ़िए

ये सभी संगठन मिलकर कल इस किसान आंदोलन के समर्थन में घड़ी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर अपरान्ह 3 बजे एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।

 इन सभी संगठनों ने 10 नवम्बर से सोसाइटियों के जरिये धान खरीदने की और केंद्र के कृषि कानूनों को निष्प्रभावी करने के लिए एक सर्वसमावेशी कानून बनाने की भी मांग की है।

Gariyaband: मुखबिर से मिली सूचना,देवभोग वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों की कार्रवाई, सागौन के साथ हत्थे चढ़े 2 तस्कर

छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला और छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 से अधिक किसान संगठनों के सड़कों में उतरने के कारण राज्य के प्रायः सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों में आवागमन प्रभावित होगा।

इसके अलावा गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कें भी बाधित होंगी। जगह-जगह इन कानूनों की प्रतियां और सरकार के पुतले भी जलाए जाएंगे और “कॉर्पोरेट भगाओ – खेती-किसानी बचाओ – देश बचाओ” के नारे लगाए जाएंगे।

Exit mobile version