Chhattisgarh

देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव रायपुर में, किसान-कारोबारी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8-9 अप्रैल को देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन आईबी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को एक विकसित पोल्ट्री हब के रूप में स्थापित करना है। इस कॉन्क्लेव में देशभर के करीब 6 हजार पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स शामिल होंगे।

आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लक्ष्य के तहत यह आयोजन हो रहा है। साथ ही, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी राज्य को एक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए, आईबी ग्रुप ने 2035 तक छत्तीसगढ़ को देश का प्रोटीन हब बनाने का संकल्प लिया है।

कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित 28 राज्यों के फार्मर्स और ट्रेडर्स शामिल होंगे। पहले दिन पोल्ट्री ट्रेडर्स को तकनीकी और व्यवसाय विस्तार के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। दूसरे दिन, 9 अप्रैल को पोल्ट्री किसान इस आयोजन में शामिल होंगे, जहां उन्हें नई तकनीक से जुड़ी जानकारी और आधुनिक पोल्ट्री के बारे में बताया जाएगा।

Related Articles

Back to top button