विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना संपन्न, रिटर्निंग अधिकारी ने जीते अभ्यर्थी राजेश अग्रवाल को सौंपा गया प्रमाण पत्र

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-10 अम्बिकापुर के कुल 13 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल रहे। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अभ्यर्थी अब्दुल माजिद को 1193 मत मिले। इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी टीएस सिंहदेव को 90686 , भारतीय जनता पार्टी से राजेश अग्रवाल को 90780 , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम को 6083, हमर राज पार्टी से रामनन्दन पैंकरा को 719, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के सुजान बिंद को 288, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संतोष विश्वकर्मा को 251, निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल श्रीवास्तव रोटी पार्टी को 311, निर्दलीय अभ्यर्थी एस्तर खलखो को 352, क्रान्तिकुमार को 335, मीरा रवि को 563, मुकेश गोस्वामी को 867 तथा राकेश कुमार साहू को 1318 मत मिले। इस तरह कुल विधिमान्य मत 193746, अस्वीकृत मतों की संख्या 114, नोटा में 2168 मत पड़े। इसमें ईवीएम और डाक मतपत्र दोनों से प्राप्त मत शामिल हैं।

Exit mobile version