
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के राजपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के द्वारा निरीक्षण किया गया, क्योंकि उस समुदायिक भवन में एकलव्य आवासीय विद्यालय का हॉस्टल संचालित किया जाएगा।
कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा पूरन चंद जायसवाल के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। उनका कहना था कि नगर पंचायत के द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। किसी भी कार्यक्रम का खबर हम को नहीं बताया जाता है। आज हम विरोध में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।