एजुकेशनल टूर पर मेयर संग पार्षद…. फूल एंटरटेनमेंट…फिश स्पा से लेकर छत्तीसगढ़ी गानों पर झूमते दिखे पार्षद

रायपुर। राजधानी के महापौर कांग्रेस-भाजपा पार्षदों के साथ एजुकेशनल टूर पर हैं..लेकिन इस टूर में मौज मस्ती की तस्वीरें सामने आ रही है…लोग फूल एंटरटेनमेंट करते दिखाई दे रहे हैं..कोई फिश स्पा करवा रहा था…कोई कोयम्बटूर में शिव मूर्ति के पास ध्यान अवस्था में बैठा हुआ दिख रहा है…यहां तक की बादलों से घिरे पहाड़ों पर पार्षद छत्तीसगढ़ी गानों पर जमकर झूम रहे हैं…और रील बनवा रहे हैं…
बता दें कि..रायपुर के मेयर समेत 65 पार्षद एजुकेशनल टूर पर साउथ इंडिया के टूर पर है। सभी सरकारी खर्च पर गए हैं…इस दौरान बैंगलोर, कून्नूर, ऊटी, मैसूर और कोयंबटूर की योजनाओं को समझने के कुछ तस्वीरें-वीडियो सामने आए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पार्षद आकाश दीप शर्मा, दीपक जायसवाल और अनवर हुसैन पहाड़ पर हैं…और बैकग्राउंड में छत्तीसगढ़ी गानों पर डांस कर रहे हैं. कुछ पार्षद रील बनवा रहे हैं. बादलों से घिरे रिसॉर्ट में रह रहे हैं. नेता फिश-स्पा, पहाड़ों पर रील और डांस करते दिख रहे हैं. यहां तक की दीपक जायसवाल का जन्मदिन लोगों ने बड़े उत्साह से मनाया..