छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

ड्यूटी से नहीं लौट पाया घर…सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत…

बलौदाबाजार-भाटापारा: हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई। थाना हथबंद में तैनात हेड कांस्टेबल टेकराम सिरमौर ड्यूटी से घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और टेकराम सिरमौर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए ओम हॉस्पिटल तिल्दा ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत रायपुर के ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, बलौदाबाजार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button