छत्तीसगढ़जिले

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार …देखिये वीडियो

बिपत सारथी@पेंड्रा. जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की घटिया सड़क निर्माण की पोल खुल गयी है जहां नयी बनायी गयी सड़क 15 दिनों में उखड़ गयी। और गौरेला पकरिया अमरकंटक मार्ग ठेका कंपनी एवं अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और अब लीपापोती करने डामर की सड़क में सीमेंट कांक्रीट भर रहे हैं।

गौरेला से पकरिया, दुर्गा धारा होकर तीर्थ स्थली अमरकंटक जाने वाले निर्माणाधीन सड़क मार्ग को ठेकेदार द्वारा भरे बरसात में रात में बनाया गया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से साढे पांच करोड़ की लागत से बन रहे इस सड़क निर्माण की निगरानी भी प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी नहीं कर रहे हैं जिससे ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी एवं लीपापोती करते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है। अब उखड़ी सड़क पर लीपापोती करने ठेकेदार डामर की सड़क पर सीमेंट कंक्रीट का लेप लगाकर भ्रष्टाचार पर पैबन्ध लगा रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार जहां एक और अमरकंटक से सटे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ऐसे तीर्थ स्थानों जो छत्तीसगढ़ के हिस्से में है इन स्थानों में पहुंचने के लिए रास्ते बनवा रही है वहीं अमरकंटक पहुंचने का सबसे सरल एवं नजदीकी सड़क मार्ग जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत साढे पांच करोड़ की लागत से ठेका कंपनी की अनियमितता के चलते गौरेला से पकरिया होकर दुर्गा धारा अमरकंटक जाने वाली सड़क बरसते पानी में बनाई गई। जिसके कारण यह सड़क बनते बनते ही 15 दिन उखड़ने लगी वही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से इस सड़क में हो रही अनियमितता के संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गलत समय में यह सड़क बनाई जा रही है जो गलत है । उन्होंने जांच कर कार्यवाही की बात कही है…..

Related Articles

Back to top button