छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

धान खरीदी में हो रहा भ्रष्टाचार, बेचा जा रहा है बारदानों को कलेक्टर से की गई शिकायत


गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीदी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नवागढ़ विकासखंड के ग्राम घुटिया स्थित धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक और फड़ प्रभारी द्वारा बारदाने को अपने रिश्तेदारों के यहां रखकर उसकी बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा है जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है।

प्रदेश में धान खरीदी का काम पूरी तरह से जोर पकड़ चुका है। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित केंद्रो में फड़ प्रभारी किसानों को चूना लगाने के काम में लगे हुए है। ऐसा ही कुछ जांजगीर जिले के ग्राम घुटिया के केंद्र में देखने को मिला है। जहां प्रबंधक और फड़ प्रभारी मिलर द्वारा प्राप्त बारदाने को अपने रिश्तेदारों को यहां रखकर उसे किसानों के बीज बेजा जा रहा है। करीब दस हजार बारदानों को दूसरे स्थान पर रखकर किसानों को चूना लगाने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा है। फड़ प्रभारियों की मनमानी से परेशान किसानों ने कलेक्टर से शिकायत की जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंची लेकिन प्रबंधक और फड़ प्रभारी बरदानों को वापस केंद्र ले आए जिससे उनका अपराध छिप गया।

कर्मचारियों से की जा रही पूछताछ
धान खरीदी में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर जांच टीम द्वारा केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button