निगम का एक्शन, सुपरवाइजर निलंबित, ठेकेदार पर लगा 10 हजार का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त ने कई वार्ड का औचक निरीक्षण किया। कचना मुख्य मार्ग की सफाई विलंब पाते हुए उन्होंने जोन के सफाई सुपरवाइजर को तुरंत निलंबित कर दिया है। जोन कमिश्नरों से कहा है कि, चेतावनी के बाद भी लापरवाही बरतने वालों के सफाई ठेके निरस्त कर दें और नागरिक सुविधाओं में कमी पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें। वार्ड क्र. 8 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार नंद गोपाल पर पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 में गंदगी पाए जाने और निर्धारित संख्या से कम सफाई कामगार पाए जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए जोन-09 कमिश्नर द्वारा 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कचना के जीएडी कॉलोनी, एएचपी कॉलोनी जाकर उन्होंने नागरिकों से सफाई और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए वेलफेयर सोसायटी को जरूरी बताया है और लोगों से कमेटी बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सफाई मित्रों की ड्यूटी आदि के संबंध में सभी से जानकारी भी ली।