छत्तीसगढ़

निगम प्रशासन ने चिन्हांकित दुकानों को किया सील, नोटिस दिए जाने के बाद,आज पूरे दिन की गई कार्यवाही

नितिन@रायगढ़। नगरनिगम का अमला शुक्रवार को दोपहर लक्ष्मीपुर पूल के से ढिमरापुर चौक तक के दुकानों में नियमितीकरण की जांच की और नियमितीकरण नहीं करने वाले दुकानों में ताला बंद कर सील कर दिया। इसकी जब में बड़े छोटे सभी दुकान आ गए। इसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

कार्यवाही को लेकर निगम के राजस्व अधिकारी सूरज देवांगन ने बताया कि जिन दुकानदारों ने नोटिस दिए जाने के बाद भी शासन की नियमितिकरण योजना के तहत आवेदन देकर अतिरिक्त निर्माणों को वैध नहीं करवाया है उन्हें चिन्हाकिंत कर सील करने को कारवाई की गई है। आज करीब 12 दुकानों को कलेक्टर और निगम आयुक्त के निर्देश पर सील किया गया है। साथ ही कुछ निजी अस्पतालों के विरुद्ध सांकेतिक सील बंदी की गई है। कार्यवाही के दौरान करीब 350 दुकानों और निजी व्यवसायिक निर्माणों को नोटिस दी गई है।

Related Articles

Back to top button