Chhattisgarh में कोरोना का तांडव, आज मिले 16083 नए मरीज, 138 मरीजों ने तोड़ा दम

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 16083 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 9079 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 138 मरीजों की मौत हो गई है।
(Chhattisgarh) आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 3603, दुर्ग से 1887, बालोद से 173, बेमेतरा से 274, कबीरधाम से 437, धमतरी से 434, बलौदाबाजार से 800, महासमुंद से 438, गरियाबंद से 647, बिलासपुर से 1306, रायगढ़ से 718, कोरबा से 1064, जांजगीर-चांपा से 822, मुंगेली से 406, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 167, सरगुजा से 392, कोरिया से 334, सूरजपुर से 269, बलरामपुर से 239, जशपुर से 182, बस्तर से 181, कोंडागांव से 30, दंतेवाड़ा से 48, कांकेर से 248, नारायणपुर से 19, बीजापुर से 18 मरीज शामिल हैं।
(Chhattisgarh) बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 32 हजार 495 हो गई है। जिसमें से 130400 एक्टिव मामला है। वहीं 3 लाख 96 हजार 357 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 5738 मरीजों की मौत हो चुकी है।