छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

 स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही, खुले आसमान के नीचे महिला का प्रसव, मृत बच्चे को सीने से लगाकर फर्श पर पड़ी रही महिला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग के खुले छत पर बीते दिनों एक प्रसूता महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। जिसको लेकर युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज के सामने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

दरसअल मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के एमसीएच में शंकरगढ़ चिकित्सालय से रेफर हो पहुंची नौ माह की एक गर्भवती महिला को सोनोग्रॉफी जांच कराने की सलाह मिलने पर अपनी बारी की प्रतीक्षा के लिए एक घंटे का इंतजार महंगा पड़ा। स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से प्रथम तल स्थित सोनोग्रॉफी सेंटर के सामने बालकनी में खुले आसमान के नीचे ही महिला का प्रसव हो गया। मृत शिशु ने जन्म दिया और महिला, शिशु को सीने से लगाए फर्श में पड़ी रही। इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में महिला को वार्ड में शिफ्ट किया गया। स्वास्थ्य जांच में चिकित्सकों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में महिला के पति ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसको लेकर आज युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन कर लापरवाही करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की बात कही गई। इधर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने कहा कि प्रसूता महिला जहां से रेफर होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी। उससे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही हमारे द्वारा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button