Corona का हाहाकार, सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक कोरोना विस्फोट, 7 जज औऱ 250 कर्मचारी संक्रमित, पैरामिलिट्री फोर्स 618 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली। कोरोना अब हाहाकार मचा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक कोरोना की जद में हैं. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 7 जज औऱ 250 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
इधर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. लिहाजा सोमवार को अर्धसैनिक बलों के 618 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें CISF में सबसे ज़्यादा 253, CRPF के 121 जवान, SSB में 113, BSF के 98, ITBP के 17, NDRF के 11 और NSG के 05 जवान और अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. अर्द्ध सैनिकों बलों में कोरोना के 2904 एक्टिव केस हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए। जो कि रविवार को दर्ज आंकड़े से 12.6 फीसदी अधिक है। कुल कोरोना केस 3,57,07,727 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 146 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है।
सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र में 44,388 मामले हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 24,287 मामले, दिल्ली में 22,751 मामले, तमिलनाडु में 12,895 मामले और कर्नाटक में 12,000 मामले हैं।