
रायपुर। (Raipur) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राजधानी रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। राजधानी के कई इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट बनकर उभरे हैं। इसी बीच अविनाश प्राइड से 38 लोग संक्रमित मिले हैं। (Raipur) जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से अविनाश प्राइड राजधानी में नया हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। आमानाका थाने के अंतर्गत आने वाले अविनाश प्राइड को कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
(Raipur) गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2106 मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि एक दिन में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,694 है, जिसमें से 3,13,749 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 4011 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.