रायपुर। (Corona) प्रदेश में कोरोना वायरस ने म्यूटेट होकर रूप बदल लिया है। अभी तक पांच नमूनों में कोरोना का नए वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। ये नया वैरिएंट शरीर के इम्यून सिस्टम को कम करने में सक्षम है।लेकिन इसके असर के बारे में डॉक्टरों को कोई जानकारी नहीं है। वैज्ञानिकों ने नए वैरिएंट को N-440 नाम दिया है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि भारत सरकार ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के पांच नमूनों में N-440 नाम के नए वैरिएंट की मौजूदगी की रिपोर्ट दी थी। (Corona) लेकिन यह इतना घातक नहीं है। रायपुर के निदेशक डॉक्टर नितिन एम. नागरकर का कहना है कि प्रदेश में इतना अधिक संक्रमण है कि नया वैरिएंट तो सामने आएगा ही।
(Corona) यह नया वैरिएंट शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली को धोखा देने में सक्षम है। इसकी वजह से बेहतर इम्यूनिटी वाले लोग भी रोग की चपेट में आ रहे हैं।
प्रदेश में अभी वायरस के नए वैरिएंट पर शोध की कोई व्यवस्था नहीं है। रायपुर AIIMS प्रत्येक सप्ताह कुछ नमूनों को केंद्रीय संस्थानों को भेजता है।
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल इनकी जांच के बाद रिपोर्ट जारी करता है। इससे नए वैरिएंट अथवा वायरस के म्यूटेट होने की जानकारी सामने आती है।