Corona का नया खतरा, छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब लंदन से आने वाले यात्री इतने दिनों के लिए क्वारंटाइन, जानिए आदेश की मुख्य बातें

रायपुर। (Corona) नोवेल कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से यूके से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है।

(Corona) जारी आदेश के मुताबिक लंदन से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक होम आइसोलेश में रहने की सलाह है।(Corona)  इसके साथ ही प्रतिदिन पालन और फॉलोअप के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 

National: नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

आदेश में कहा गया है कि यूनाईटेड किंगडम से भारत पहुंचने वाले एवं छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट अथवा अन्य मार्ग से राज्य में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाए।

इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजीटिव होने पर एसओपी अनुसार संस्थागत क्वारेंटाइन, कोविड केयर सेन्टर या अस्पताल में रखा जाए। जारी निर्देश में फ्लाइट में पॉजीटिव यात्री के कान्टेक्ट हेतु निर्धारित एसओपी अनुसार कार्रवाई करने कहा गया है।

Exit mobile version