Corona: जगदलपुर में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, 35 साल के युवक की मौत के बाद पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

जगदलपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डेंगगुड़ापारा के रहने वाले 35 साल के युवक में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से लौटने के बाद युवक को क्वारंटाइन किया गया था। जहां उसकी आज तड़के मौत हो गई। मौत के बाद युवक की कोरोना जांच की गई। (Corona) जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। आंध्र म्यूटेंट की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को झकझोर दिया।
15 गुना ज्यादा खतरनाक है आंध्र म्यूटेंट
कोरोना(Corona) वायरस की दूसरी के कहर के चलते लोग पहले से ही चिंतित हैं। अब कोविड की दूसरी लहर के बीच आंध्र म्यूटेंट का नया स्ट्रेन मिलने से दहशत फैल गई है। इस वायरस को लेकर दावा किया जा रहा है कि मौजूदा स्ट्रेन के मुकाबले नया वेरिएंट 15 गुना ज्यादा खतरनाक है। इस नए स्ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत तीन-चार में हो जाती है। बता दें कि आंध्र स्ट्रेन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में काफी तेजी से फैल रहा है। इसका असर अब बस्तर तक पहुंच चुका है। इस बात को लेकर पूरा बस्तर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।