Corona का कहर, दुनिया के सबसे बड़े क्रूज शिप पर 48 लोग मिले संक्रमित, 6000 यात्री थे सवार

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रूज जहाज, रॉयल कैरिबियन के सिम्फनी ऑफ द सीज़ ने कोरोना (Corona) के प्रकोप को रोकने के लिए कड़े उपाय लागू किए है। इसके बावजूद शिप पर 48 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। बता दें कि जहाज में 6 हजार से अधिक यात्री सवार थे।
इसके संचालक रॉयल कैरेबियन ने कहा कि कड़े दिशा निर्देशों के बावजूद भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। एक यात्री की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई. जिसके बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया.
रॉयल कैरेबियन ने कहा कि यात्रा के दौरान एक यात्री के कोविड पॉजिटिव मामलों के बाद ट्रेसिंग के बावजूद मामलों की जानकारी सामने आई है। 95 प्रतिशत लोग पूरी तरह से कोविड वैक्सीनेशन है।
हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यात्रा ओमिक्रॉन से तो संक्रमित नहीं है। क्यों कि कोरोना के नए वेरिएंट के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं।
यात्रियों को ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ पता चला है जो दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है।
रॉयल कैरेबियन ने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण देखे गए है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।