
बीपत सारथी@गौरैला- पेंड्रा- मरवाही. छत्तीसगढ़ नशा मुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश का जज्बा लेकर नशा मुक्ति अभियान की यात्रा पर अकेले साइकिल में पूरे छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए निकले युवा यात्री बृजराज रजक जो बिलासपुर जिले के बिरकोना के निवासी हैं। जो यात्रा के दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचे। जहां लोगों ने इनका जगह-जगह स्वागत किया और हौसला बढ़ाया साथ ही कई लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया। इस यात्रा के दौरान स्कूल कॉलेजों में जाकर इन्होंने युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित राह चलते लोगों को भी नशा नहीं करने की सलाह और संकल्प दिला रहे हैं,लोगों का इनको भरपूर सहयोग मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ नशा मुक्त अभियान की यात्रा पर निकले इस युवा यात्री का मुख्य उद्देश्य और सपना नशा मुक्त छत्तीसगढ़ है ताकि नशा मुक्ति से समाज में काफी सुधार आएगा और नशे की लत में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा साथ ही नशा नहीं करने से शरीर भी स्वस्थ रहेगा और एक अच्छे समाज की स्थापना होगी …