Corona का डबल अटैक, अब ये बीजेपी सांसद हुए संक्रमित, मुख्यमंत्री की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डीडीएम के मुताबिक संक्रमण की दर अगर 5 प्रतिशत से ज्यादा रहती है तो रेड अलर्ट जारी कर दिया जाएगा. मतलब यह है कि दिल्ली में लॉकडाउन लग सकता है. इधर बीजेपी सांसद और सिंगर मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हल्के लक्षण दिखते ही मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.
मनोज तिवारी ने लिखा, ‘दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था, कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संक्रमित
आज सुबह ही खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि हल्के लक्षण दिखते ही मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल ने लिखा था, ‘मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.’
राजधानी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले स्पीड से बढ़ रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट 6.46 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. दिल्ली में 7 महीने बाद 4099 केस सामने आए हैं.
दिल्ली में यूं बढ़ता गया कोरोना का ग्राफ
दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए और अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है.